हमारे बारे में
होम / हमारे बारे में

अर्हम् विज्जा, अर्हम् शासन, अर्हतता

ऋषि प्रवीण
गुरुदेव श्री ऋषि प्रवीण एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। एक विचारक, एक वैज्ञानिक, एक मनोवैज्ञानिक, एक तत्त्वज्ञानी, एक धर्मगुरु। और केवल एक शब्द में वर्णन करना हो तो वो एक व्याख्यात्मक है – अर्थात वो जो समस्त बातों की बेहद सुन्दर और वास्तविक पुनर्व्याख्या देते है।
अर्हम् विज्जा
हर वस्तु व्यक्ति और चैतन्य में जो एक्सट्रीम (Extreme), अंतिम, सर्वोच्च सामर्थ्य होता है उसको अर्हतता कहते हैं। ऐसी अर्हतता जिनमें व्यक्त हो गयी उनको कहते हैं – अर्हम्।
अर्हम् विज्जा- अंतर की सर्वश्रेष्ठता को उजागर करने की विद्या– टेक्नोलॉजी (Technology), फिलॉसोफी (Philosophy), मेथड (Method)। हर धर्म, परम्परा का, हर साधना का एक लक्ष्य रहता है कि जीवन की सर्वोच्च श्रेष्ठता को प्राप्त करें। अर्हम् विज्जा के अंतरंग में चल रहे प्रोग्राम (Program) इसी एक लक्ष्य को लेकर के चल रहे हैं। व्यक्ति के अंदर की, परिवार के अंदर की, संघ और समाज के अंदर की जो सर्वश्रेष्ठता है – उसको प्रकट करने वाली प्रक्रिया, नॉलेज (Knowledge) – इसका एक इंस्टिटूशन (Institution) – अर्हम् विज्जा।