2100 Anand Attai Mahotsav
Venue : Pune
126वाॅ आनंद जन्मोत्सव में 2100 अट्ठाई का दिव्य समर्पण -
पुणे की पावन भूमि में।
परम पूज्य आचार्य भगवंत राष्ट्रसंत श्री आनंदऋषि जी म.सा. के 126 वे जन्म जयंती हम तप त्याग से मनाने जा रहे हैं। पूज्य आचार्य भगवंत के चरणों में यह भेंट अर्पण करने का सौभाग्य आपको प्राप्त हो रहा है। इस तप साधना में प्रभु - आराधना
और ध्यान - साधना, तप, संयम, कर्म - शुद्धि, इष्ट सिद्धि के साथ संपन्न होती है।
इस तपोत्सव में आपको नमोत्थुणं (शक्रस्तव) द्वारा प्रभु आराधना ध्यान के साथ करनी है। जिसका प्रशिक्षण उपाध्याय प्रवर पूज्य श्री प्रवीणऋषि जी म.सा. द्वारा दिया जाएगा ।
इस महोत्सव में सम्मिलित होने का संकल्प लेने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।